भारतीय संविधान की विशेषताएं
विशेषताएं:
1-इस अधिनियम द्वारा बंगाल के गवर्नर को बंगाल का गवर्नर जनरल पद नाम दिया गया तथा मुंबई एवं मद्रास के गवर्नर को इसके अधीन किया गया इस एक्ट के तहत बनने वाले प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड वारेन हेस्टिंग्स थे |
2-इस एक्ट के अंतर्गत कलकता प्रेसिडेंसी में एक ऐसी सरकार स्थापित की गई, जिसमें गवर्नर जनरल और उसकी परिषद के चार सदस्य थे, जो अपनी सत्ता के उपयोग संयुक्त रूप से करते थे|
3-इस अधिनियम के अंतर्गत कलकता में 1774 ई. में एक उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई, जिसमें मुख्य न्यायाधीश ओर तीन अन्य न्यायाधीश थे इसके प्रथम मुख्य न्यायाधीश सर एलिजाह इंपे थे ( अन्य तीन न्यायाधीश 1-. चेंबर्स 2-. लीमेंस्तर 3-. हाइड)
4-इसके तहत कंपनी के कर्मचारियों को निजी व्यापार करने और भारतीय लोगों से उपहार व रिश्वत लेना प्रतिबंधित कर दिया गया|
5- इस अधिनियम के द्वारा, ब्रिटिश सरकार को बोर्ड आफ डायरेक्टर्स के माध्यम से कंपनी पर नियंत्रण सशक्त हो गया| इसे भारत में इसके राजस्व, नागरिक और सैन्य मामलों की जानकारी ब्रिटिश सरकार को देना आवश्यक कर दिया गया|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें